नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में के दौरान असहज महसूस होने पर आर्चर की  दाहिनी कोहनी में एक इंजेक्शन लगाना पड़ा था. जिसकी वजह से वह शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.


पहले टेस्ट मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर को दाहिनी कोहनी में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें इंजेक्शन लगाना पड़ा था. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीत लिया था. इंग्लैंड फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.


बारबाडोस में जन्में इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण श्रृंखला के दौरान विश्राम दिये जाने की संभावना थी. ईसीबी ने स्पष्ट किया कि इस तेज गेंदबाज को किसी पिछली परेशानी के कारण यह चोट नहीं लगी. बोर्ड ने कहा, ‘‘यह मामला किसी पिछली चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और उम्मीद है कि उपचार से स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और यह तेज गेंदबाज अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर पाएगा. ’’ आर्चर के बाहर होने के बाद जेम्स एंडरसन के साथ अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड का अंतिम एकादश में चुना जाना तय है.


इस तरह इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट

चेपॉक टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन बनाने के बाद भारत को उसकी पहली पारी में 337 रनों पर समेट दिया था. हालांकि, पहली पारी में 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 178 रनों पर ढ़ेर हो गई थी. इस तरह इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में इंग्लैंड के जैक लीच और जेम्स एंडरसन के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं युवा शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को तीन सफलता मिलीं.