इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इसी हफ्ते अपनी कोहनी की सर्जरी करवाई है. पिछले एक साल से आर्चर कोहनी के दर्द से बहुत ज्यादा परेशान थे. जोफ्रा आर्चर ने इस सर्जरी के बाद कहा कि वह अगस्त-सितंबर में इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से दूर रहना चाहते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर की इस बात को मान लिया है.
आर्चर ने कहा है कि वह अपने क्रिकेट करियर को बचाए रखने के लिए वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. आर्चर की नज़र इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह से फिट रहने पर हैं.
ईसीबी आर्चर को पूरी तरह से फिटनेस हासिल करते हुए देखना चाहता है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, "मैंने टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज के उद्देश्य को लेकर कई बार बात की है. हम चाहते हैं कि आर्चर इसके लिए अच्छे से तैयारी करें."
दो सर्जरी से गुजरे हैं आर्चर
जाइल्स ने आर्चर के निराश होने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "आर्चर को कोहनी में दो अलग-अलग चोट का सामना करना पड़ा जिसके कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. यह उनके लिए निराश करने वाला है."
इससे पहले आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं दिखाने की बात कही. आर्चर ने लिखा, "कोहनी के ऑपरेशन के बाद एक बात मैंने तय कर ली है कि मैं जल्दबाजी में वापसी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरा पूरा ध्यान इस साल के अंत में इंग्लैंड के लिए टी 20 विश्व कप और एशेज में खेलना है."
बता दें कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के दौरान आर्चर कोहनी की चोट से काफी परेशान रहे. इसके बाद आर्चर ने पहले हाथ और फिर कोहनी की सर्जरी करवाई.
इंग्लैंड को अभी दो जून से न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद वह चार अगस्त से भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
मोईन अली को मिली एक और कामयाबी, IPL के बाद इस पॉपुलर लीग में दिखाएंगे जलवा