Jofra Archer Will Travel With England Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. अधिकतर टीमों ने अपने 15 सदस्यीय दल का एलान भी कर दिया है. इसमें गतविजेता इंग्लैंड की टीम भी शामिल है. भारत की मेजबानी में इस बार पूरा वनडे वर्ल्ड का आयोजन होगा जो 5 अक्तूबर को शुरू होने के साथ 19 नवंबर को तक चलेगा. इंग्लैंड ने अपनी वनडे वर्ल्ड कप टीम में साल 2019 की विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जोड़ा है जो बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रहेंगे.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए 18 सितंबर को दी. इससे पहले इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया था, जिसमें आर्चर को जगह नहीं मिली थी. साल 2019 में टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले आर्चर इस समय एल्बो की इंजरी से जूझ रहे हैं और वह रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.


जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप में बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर आयेंगे तो लेकिन इस दौरान अपनी रिहैब की प्रक्रिया को पूरा करने पर ध्यान लगायेंगे. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.






हैरी ब्रूक को मिली जगह, जेसन रॉय हुए बाहर


वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी जो फाइनल 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है उसमें उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया है. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय को जगह नहीं दी है. इससे पहले जब इंग्लैंड की वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती टीम की घोषणा की गई थी तो उसमें जेसन रॉय को जगह मिली थी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: अक्षर पटेल को जाना होगा NCA, क्या वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट