2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा ने एमएस धोनी से की मुलाकात, 12 साल बाद हुआ 'रीयूनियन', तस्वीर वायरल
Joginder Sharma: भारत के लिए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हीरो बनने वाले जोगिंदर शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से खास मुलाकात की. दोनों का 12 साल बाद 'रीयूनियन' हुआ.
Joginder Sharma Meet MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से खास मुलाकात की. जोगिंदर शर्मा वही तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के सामने आखिरी ओवर फेंका था और 13 रन डिफेंड कर टीम इंडिया को खिताब जिताने में मदद की थी. अब करीब 12 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के हीरो ने एमएस धोनी के साथ खास मुलाकात की.
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जोगिंदर शर्मा से आखिरी ओवर करवाने का बहुत अहम और बड़ा फैसला लिया था. बता दें कि मौजूदा वक़्त में जोंगिदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं.
धोनी के साथ वायरल हुई मुलाकात की तस्वीर
जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया के ज़रिए एमएस धोनी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों पर उन्होंने 'ऐ यार सुन यारी तेरी...' गाने का इस्तेमाल किया.
इसके अलावा तस्वीरों को कैप्शन देते हुए पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ और हरियाणा पुलिस के मौजूदा डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने लिखा, "एमएस धोनी से बहुत लंबे वक़्त बाद मिलकर अच्छा लगा. आपसे आज 12 साल बाद मिलने का मजा ही अलग था."
View this post on Instagram
ज़्यादा लंबा नहीं रहा जोगिंदर शर्मा का करियर
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हीरो बनने वाले जोगिंदर शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2004 से 2007 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान पूर्व भारतीय पेसर ने 4 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया. उन्होंने बैटिंग में 35 रन बनाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 4 पारियों में जोंगिदर शर्मा ने 4 विकेट अपने नाम किए.
वह हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे. वर्ल्ड कप के हीरो ने कुल 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने बॉलिंग करते हुए 297 विकेट लिए और बैटिंग में 5 शतक व 10 अर्धशतकों की मदद से 2804 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...