एमएस धोनी ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, फिर हुआ कुछ ऐसा...; पूरी दुनिया बन गई दीवानी
Joginder Sharma Birthday: एमएस धोनी ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर देकर बहुत बड़ा रिस्क लिया था.
![एमएस धोनी ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, फिर हुआ कुछ ऐसा...; पूरी दुनिया बन गई दीवानी Joginder Sharma 41st birthday MS Dhoni biggest risk in 2007 T20 World Cup final against Pakistan एमएस धोनी ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, फिर हुआ कुछ ऐसा...; पूरी दुनिया बन गई दीवानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/85bcda38d77b95b3acd487c8cb6450ce1729664170505582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joginder Sharma 41st Birthday: एमएस धोनी (MS Dhoni) अब तक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती. टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में धोनी की कप्तानी में ही जीता था. इस विश्व के फाइनल में पाकिस्तान के सामने एमएस धोनी ने ऐसा रिस्क लिया कि उसकी पूरी दुनिया दीवानी बन गई.
धोनी ने आखिरी ओवर युवा तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) को दिया था, जो अपने करियर का सिर्फ चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. जोगिंदर शर्मा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. मौजूदा वक्त में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं.
धोनी ने लिया जोगिंदर शर्मा पर खेला था बड़ा रिस्क
टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. पाक टीम भले ही 9 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक क्रीज पर मौजूद थे. जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड फेंक दी. फिर अगली गेंद डॉट हुई. इसके बाद क्रीज पर मौजूद मिस्बाह ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए ओवर की दूसरी गेंद पर छक्क लगा दिया.
दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन चाहिए थे. फिर अगली गेंद पर मास्टरमाइंड धोनी में वो कमाल किया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेलना चाहा. मिस्बाह ने जैसे ही शॉट खेला, वैसे ही धोनी ने श्रीसांत को इशारा कर दिया कैच के लिए और फिर श्रीसांत ने कैच लपककर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस तरह धोनी के रिस्क और जोगिंदर शर्मा के ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई. गौर करने वाली बात यह रही कि इस फाइनल के जरिए जोगिंदर शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला.
This day, in 2⃣0⃣0⃣7⃣#TeamIndia were crowned World T20 Champions 😎🇮🇳 pic.twitter.com/o7gUrTF8XN
— BCCI (@BCCI) September 24, 2019
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)