Joginder Sharma Retirement Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 4 टी20 मैच खेले. लेकिन इन मैचों में ही उन्होंने अपना नाम बना लिया. जोगिंदर 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे थे. उनका इंटरनेशनल करियर बहुत ही छोटा रहा. लेकिन यह यादगार रहा. जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में डेब्यू किया था और इसके बाद आखिरी मैच 2007 में खेला. इसके बाद वे कभी भी टीम इंडिया वापसी नहीं कर पाए. दिलचस्प बात यह है कि वे हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं.


टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में जोगिंदर शर्मा का अहम योगदान रहा. उन्होंने 3.3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे.


पाकिस्तान के खिलाड़ी मिस्बाह उल हक टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए थे. मिस्बाह ने 4 छक्के जड़े थे. लेकिन जोगिंदर शर्मा के सामने वे चकमा खा गए और कैच आउट हो गए थे. एस श्रीसंत ने जोगिंदर की गेंद पर मिस्बाह का कैच लपका था. यह पाकिस्तानी पारी का 10 विकेट था. हालांकि मिस्बाह मुकाबले में छठे नंबर पर आए थे. भारत की जीत के बाद जोगिंदर शर्मा काफी चर्चा में रहे. लेकिन इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 


जोगिंदर शर्मा संन्यास से पहले भी एक्टिव क्रिकेटर रहे. उन्होंने घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया. अहम बात यह है कि उन्होंने हरियाणा पुलिस को जॉइन कर लिया है. वे बतौर 'डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस' अपने राज्य की सेवा कर रहे हैं. जोगिंदर ने कोविड-19 के दौर में लोगों की काफी सहायता की. इसके लिए भी उनकी सराहना की गई थी. जोगिंदर शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने उनके लिए खास ट्वीट किया. 






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खेमे में रविचंद्रन अश्विन का खौफ? नागपुर टेस्ट पहले कर रहे स्पेशल तैयारी