MS Dhoni-John Cena Connection: जॉन सीना ने शेयर की धोनी की तस्वीर, चंद घंटों में हो गए 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स
MS Dhoni-John Cena Connection: WWE सुपरस्टार जॉन सीना सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और फिल्मी हस्तियों के फोटो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी की तस्वीर शेयर की है.
MS Dhoni-John Cena Connection: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो अपलोड की है. जॉन सीना ने इस तस्वीर में कोई कैप्शन तो नहीं दिया है लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि धोनी की फैंस लिस्ट में वे भी शामिल हो चुके हैं. धोनी की यह तस्वीर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान की है. इस तस्वीर में धोनी किसी से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
View this post on Instagram
WWE में 16 बार के चैंपियन जॉन सीना के इंस्टाग्राम पर 16.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह भारत में काफी लोकप्रिय हैं. जॉन सीना ने काफी लंबे समय बाद इसी साल जुलाई में मनी इन द बैंक पीपीवी में वापसी की थी. इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप में रोमन रेंस से हार के बाद वे WWE टीवी पर नजर नहीं आए.
टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी थे टीम इंडिया के मेंटर
BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए एमएस धोनी को भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया था. हालांकि, टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में लिया था धोनी ने संन्यास
धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी-20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर कुल 17,266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक भी लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.
यह भी पढ़ें..
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..