WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल
Jonathan Batty: वीमेन्स प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है. दिल्ली ने बीजू जॉर्ज को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है.
![WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल Jonathan Batty appointed head coach delhi capitals women premier league 2023 WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/e277805861994858d7196b123f0871f91676107268243344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's Premier League 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जल्द ही ऑक्शन होगा और इसके बाद यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है. दिल्ली ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन बैट्टी को हेड कोच बनाया है. बैट्टी को कोचिंग का काफी अनुभव है और वे अपने करियर के दौरान भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. जोनाथन के साथ-साथ टीम ने बीजू जॉर्ज को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
वीमेन्स प्रीमियर लीग का 4 मार्च से आगाज होगा और यह 26 मार्च तक खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है. जोनाथन को हेड कोच बनाने के साथ-साथ बीजू जॉर्ज को फील्डिंग कोच बनाया है. हेमलता काला को असिस्ट कोच बनाया है. भारतीय खिलाड़ी हेमलता ने अपने करियर के दौरान 78 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1023 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. हेमलता 7 टेस्ट और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी हैं. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. हेमलता ने 17 वनडे फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं.
बैट्टी की बात करें तो उनका करियर शानदार रहा है. उन्होंने 221 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 9685 रन बनाए हैं. वे 20 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 209 मैच खेले हैं. इसमें वे 2992 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं बीजू जॉर्ज के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है. वे दिल्ली कैपिटल्स से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और भारत की अंडर 19 वीमेन्स टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 11, 2023
Ahead of the #WPLAuction, here's welcoming our newly set up coaching staff for our WPL Team 😍#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/IT6N8IezZv
यह भी पढ़ें : WPL Auction 2023: टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पर्स वैल्यू तक, जानें WPL ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)