Women's Premier League 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जल्द ही ऑक्शन होगा और इसके बाद यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है. दिल्ली ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन बैट्टी को हेड कोच बनाया है. बैट्टी को कोचिंग का काफी अनुभव है और वे अपने करियर के दौरान भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. जोनाथन के साथ-साथ टीम ने बीजू जॉर्ज को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
वीमेन्स प्रीमियर लीग का 4 मार्च से आगाज होगा और यह 26 मार्च तक खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है. जोनाथन को हेड कोच बनाने के साथ-साथ बीजू जॉर्ज को फील्डिंग कोच बनाया है. हेमलता काला को असिस्ट कोच बनाया है. भारतीय खिलाड़ी हेमलता ने अपने करियर के दौरान 78 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1023 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. हेमलता 7 टेस्ट और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी हैं. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. हेमलता ने 17 वनडे फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं.
बैट्टी की बात करें तो उनका करियर शानदार रहा है. उन्होंने 221 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 9685 रन बनाए हैं. वे 20 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 209 मैच खेले हैं. इसमें वे 2992 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं बीजू जॉर्ज के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है. वे दिल्ली कैपिटल्स से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और भारत की अंडर 19 वीमेन्स टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : WPL Auction 2023: टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पर्स वैल्यू तक, जानें WPL ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब