India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में इस टेस्ट में हार से बचना होगा. हालांकि, तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 3-2 से सीरीज जीतने की बात कही थी. जानिए रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


इस सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में मेज़बान भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बना ली. ऐसे में अब बेन स्टोक्स की टीम हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना चाहेगी. अगर इंग्लैंड की टीम चौथा टेस्ट भी हार जाती है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. 


चौथे टेस्ट से जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन का कटेगा पत्ता ?


रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टर्निंग ट्रैक देखने को मिल सकता है. वैसे भी रांची में स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में दोनों टीमें सिर्फ एक-एक तेज गेंदबाज के साथ यहां उतर सकती हैं. हालांकि, इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि बेन स्टोक्स चौथे टेस्ट में गेंदबाजी कर सकते हैं. अगर स्टोक्स गेंदबाजी करते हैं तो फिर इंग्लैंड को दूसरे तेज गेंदबाज की कमी नहीं खलेगी. 


रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का पत्ता कट सकता है. बेयरस्टो इस सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट में उनकी जगह डैनियल लॉरेंस को मौका मिल सकता है. इसके अलावा एंडरसन की जगह शोएब बशीर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वहीं एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में मार्क वुड या ओली रॉबिन्सन में से किसी को मौका मिल सकता है. 


चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, डैनियल लॉरेंस, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, रेहान अहमद और मार्क वुड/ओली रॉबिन्सन. 


यह भी पढ़ें-


Brendon McCullum: आज ही के दिन 'बैजबॉल' लाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने अपने आखिरी टेस्ट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक नहीं टूटा