SA vs ENG First T20: जॉनी बेयरेस्टो की ताबड़तोड़ पारी से इंग्लैंड ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात
इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी की बदौलत जीत हासिल की.
![SA vs ENG First T20: जॉनी बेयरेस्टो की ताबड़तोड़ पारी से इंग्लैंड ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात jonny Bairstow guides England to victory in first T20 v South Africa SA vs ENG First T20: जॉनी बेयरेस्टो की ताबड़तोड़ पारी से इंग्लैंड ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01132933/england.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 179 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चार गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 183 रन बनाये. बेयरस्टो ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर दबदबा बनाये रखा था लेकिन बूरान हेंडरिक्स के डाले 17वें ओवर में बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 रन बना डाले. इसी ओवर से मैच का नक्शा बदल गया. इंग्लैंड को इस ओवर से पहले 24 गेंद में 51 रन चाहिये थे लेकिन इसके बाद 18 गेंद में 23 रन की जरूरत थी. मोर्गन अगले ओवर में लुंगी एंगिडि की गेंद पर मिडविकेट में कैच दे बैठे. इसके बावजूद बेयरस्टो ने संयम बनाये रखकर फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए.
डू प्लेसी ने खेली 58 रनों की पारी
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा आउट हो गए. इसके बाद कप्तान क्विंटन डी कॉक और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने पारी को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की शानदार साझेदारी की।
डी कॉक ने 23 गेंद पर 30 रन बनाए और डू प्लेसी ने 40 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में रेसी वेन डर डुसेन ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी में सैम कुरेन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए. कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था.
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को लगा एक और झटका, सातवां खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)