Jonny Bairstow and Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत ही एक बहस के साथ शुरू हुई थी. पहले सेशन के कुछ ही ओवर फेंक गए थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायर तक को दखल देना पड़ा था. अब बेयरस्टो ने विराट के साथ हुई इस बहस पर अपनी बात रखी है.


तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बेयरस्टो ने कहा, 'हम 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है. हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. आप आपकी टीम को गेम में आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होता है वह करते हैं. यह गेम का हिस्सा होता है.'


इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में यह वाकिया हुआ था. बेयरस्टो का ध्यान भटकाने के लिए विराट स्लिप्स में खड़े होकर लगातार कमेंट कर रहे थे. बेयरस्टो ने जब इस पर पलटवार किया तो विराट भड़क गए. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. आखिरी में विराट कोहली ने बेयरस्टो को चुपचाप बैटिंग करने तक का इशारा कर दिया. इसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया.






ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया
एजबेस्टन में अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है. बारिश से प्रभावित रहे इन तीन दिनों के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया की कुल लीड 257 रन हो गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (50) और ऋषभ पंत (30) मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में पहली पारी में 400+ रन यानी हार नामुमकिन, ऐसा रहा अब तक का रिकॉर्ड


Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट