ENG vs NZ: Jonny Bairstow के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी
Jonny Bairstow Record: इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया.
Jonny Bairstow Record England vs New Zealand: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की इस हार के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. यह मुकाबला लीड्स में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया. बेयरस्टो ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस हाफ सेंचुरी की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बैट्समैन बन गए.
बेयरस्टो ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 157 गेंदों का सामना करते हुए 162 रन बनाए. जबकि उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के जड़े. बेयरस्टो ने इस पारी में रिकॉर्ड बनाया. वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. बेयरस्टो ने महज 30 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम दर्ज है. उन्होंने 1981 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 28 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था. जबकि बेयरस्टो इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का तीसरा रिकॉर्ड भी बॉथम के नाम दर्ज है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1986 में 32 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी.
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक :
- 28 गेंदें - इयान बॉथम बनाम भारत, दिल्ली (1981)
- 30 गेंदें - जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स (2022)*
- 32 गेंदें - इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल (1986)
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए T20I मैचों की कप्तानी, जानें सहवाग ने क्यों दिया यह सुझाव
NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, आखिरी मैच में 5 विकेट से हराया