Jonny Bairstow: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने श्रीलंका के राष्ट्रगान (Sri Lanka National Anthem) को लेकर एक कमेंट किया है, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है. उन्होंने एक ट्वीट में श्रीलंका के राष्ट्रगान की लंबाई को लेकर सवाल पूछा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इस पूरे राष्ट्रगान को याद रखना बड़ी मेहनत की बात है.
बेयरस्टो का यह ट्वीट सिडनी में आज खेले गए श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच के ठीक पहले आया. इस मुकाबले के पहले हुए राष्ट्रगान के दौरान बेयरस्टो ने ट्वीट किया, 'क्या श्रीलंका का राष्ट्रगान दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रगान है? कुल लोग तो इंग्लिश का एक अंतरा तक याद नहीं रख पाते और दूसरा अंतरा तो उन्हें पता ही नहीं होता. ऐसे में इसे याद रखना बड़ी मेहनत की बात है.'
बेयरस्टो के इस ट्वीट पर श्रीलंकाई सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें दूसरे देशों के राष्ट्रगान की इज्जत करने की सलाह दे रहा है तो कोई उन्हें पुरानी मानसिकता वाला अंग्रेज करार दे रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि बेयरस्टो ने अपने ट्वीट में किसी तरह की गलत टिप्पणी नहीं की है और न ही कोई अपमानजनक बात लिखी है.
यह भी पढ़ें...
Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके