England Vs New Zealand: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कायम किए हैं. लेकिन जॉनी बेयरस्टो के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का सफर आसान नहीं रहा है. बेयरस्टो ने हालांकि इस साल की शुरुआत में एशेज सीरीज के दौरान शतक लगाया था और इसके बाद से उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जॉनी बेयरस्टो का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से लगातार दो शतक लगाए. इसके साथ ही जॉनी बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने में भी कामयाब हो गए हैं.
लेकिन इससे पहले 2019 में जॉनी बेयरस्टो को बेहद बुरे दौर से गुजरना पड़ा. जॉनी बेयरस्टो 10 टेस्ट में करीब 19 के औसत से 334 रन ही बना पाए थे. इसके बाद बेयस्टो को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
टीम में जगह हुई पक्की
पिछले साल बेयरस्टो को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला. बेयरस्टो को हालांकि दोबारा टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. बेयरस्टो इस दौरान खेले गए 9 मैचों में 24 के औसत से 391 रन ही बना पाए.
लेकिन साल 2022 में बेयरस्टो ने अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में चार शतक जड़ चुके हैं. बेयरस्टो ने 7 मैच में करीब 61 के औसत से 671 रन बनाए हैं. अपनी इस परफॉर्मेंस के साथ बेयरस्टो बतौर बल्लेबाज ही इंग्लैंड की टीम में एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.