बिग बैश लीग के 10वें सीजन के पहले ही मुकाबले में फील्डिंग का बेहतरीन नमूना देखने को मिला है. सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क ने बांउड्री पर ऐसा सेव किया कि उसकी वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. बिग बैश लीग के पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टक्कर हॉबर्ट हेरीकेन्स से हुई.


डिप मीड विकेट बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए जॉर्डन सिल्क ने अपनी समझदारी से छंलाग लगाते हुए टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रन बचाए. सिल्क ने छक्के को रोकने के लिए हवा में जिस तरह से छलांग लगाई उसे देखकर उन्हें 'सुपरमैन' तक कहा जा रहा है.



ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जॉर्डन सिल्क के मुरीद हो गए हैं. गिलक्रिस्ट ने कहा, ''सिल्क सुपरमैन की तरह हवा में उड़ा और उसने टीम के लिए चार महत्वपूर्ण रन बचाए.''



मार्क हॉवर्ड ने भी सिल्क के प्रयास की सराहना की है. हॉवर्ड ने कहा, ''सिल्क की कोशिश अद्भूत थी. अगर सिल्क को गेंद मैदान के अंदर नहीं फेंकती पड़ी तो यह क्रिकेट की दुनिया का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच माना जाता.''


जॉर्डन सिल्क हालांकि पहले भी अपनी फील्डिंग की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. दुनिया के सबसे दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे विव रिचर्ड्स ने सिल्क की फील्डिंग की पहले जमकर तारीफ की है.


रोहित शर्मा की फिटनेस पर आज होगा फैसला, लेकिन यह चीज बनी हुई है समस्या