ICC Player Of The Month Award November: आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का एलान कर दिया है. इस बार आईसीसी का यह खास अवार्ड इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने मेंस कैटेगरी में अपने नाम किया. वहीं विमेंस कैटेगरी में यह अवार्ड पाकिस्तान की खिलाड़ी सिदरा अमीन ने जीता है. दोनों को यह अवार्ड नवंबर महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है.
जोश बटलर बने मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ
इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोश बटलर को आईसीसी ने नंवबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया है. उन्होंने इस महीने में ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं इस विश्व कप में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की थी. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में बटलर ने कुल 225 रन बनाए थे. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 83 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी.
बटलर इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजों से एक माने जाते हैं. उन्होंने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड अपने हमवतन स्पिनर आदिल रशीद को और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़कर हासिल किया है. बटलर ने यह अवार्ड जीतने के बाद फैंस को उन्हें वोट देने के लिए शुक्रिया कहा है. क्रिकेट के लिहाज से क्या शानदार महीना था. यह मेरे लिए क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन महीनों में से एक था जिसमें मैं शामिल था.
सिदरा अमीन बनीं विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ
बटलर के अलावा पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी सिदरा अमीन नवंबर महीने की आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंत बनीं हैं. उन्होंने नवंबर महीने में आयरलैंड के खिलाफ 176 रनों की नाबाद पारी खेली थी यह उनके क्रिकेट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी था. सिदरा ने थाईलैंड की नत्थाकन चांथम और आयरलैंड की गेबी लुईस को पीछे छोड़ यह अवार्ड अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने बाबर आजम को किया ट्रोल, बोले- ZimBabar, वायरल हो रहा Video