Jos Buttler: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है. बटलर और उनकी पत्नी लूसी वेबर को एक बेटे का माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है. खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने इस कपल को शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं. बता दें कि यह बटलर और लूसी का तीसरा बच्चा है, इससे पहले उनकी 2 बेटियां हैं, जिनके नाम जॉर्जिया रोज़ और मैरगोट है. बटलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए क्रिकेट जगत को यह खुशखबरी सुनाई है. जोस बटलर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए पुष्टि कर दी है कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने चार्ली रखा है. चार्ली का जन्म 28 मई 2024 को हुआ था.


जोस बटलर की 2 बेटियां


जोस बटलर ने अक्टूबर 2017 में लूसी वेबर नाम की महिला से शादी की थी. शादी से करीब डेढ़ साल बाद बटलर और लूसी को एक बेटी के माता-पिता बनने का सुख मिला. उनकी बड़ी बेटी का नाम जॉर्जिया रोज़ है, जिसका जन्म अप्रैल 2019 में हुआ था. वहीं उसके करीब दो साल बाद उन्हें दूसरी बार माता-पिता होने का सौभाग्य मिला और छोटी बेटी का नाम उन्होंने मैरगोट रखा, जिसका जन्म सितंबर 2021 में हुआ था.






अभी टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं बटलर


जोस बटलर अभी वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इंग्लैंड गत चैंपियन है, लेकिन उसकी सुपर-8 में जाने की राह कतई आसान नहीं लग रही है. इंग्लैंड अभी ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है और उसके 3 अंक हैं. इंग्लैंड का नेट रन-रेट ओमान के खिलाफ जीत के बाद +3.081 हो गया है. यदि इंग्लैंड को सुपर-8 में जाना है तो हर हाल में नमीबिया को हराना होगा. दूसरी ओर उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार मिले. बटलर के वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक 2 पारियों में उन्होंने 66 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


USA VS IRE: यूएसए-आयरलैंड मैच, हो गया रद्द तो पाक फैंस रोते-रोते नहीं होंगे चुप; जानें सुपर-8 का समीकरण