Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया पर गंभीर संकट आ गया है. इंग्लैंड उन देशों में शुमार है जहां कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक लोगों को जान जा रही है. ऐसे मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. बटलर ने लंदन के दो हॉस्पिटल को 65,000 पाउंड (लगभग 60 लाख रुपये) की राशि दी है.


खास बात है कि दो अस्पतालों को वित्तीय मदद देने के लिए बटलर ने 2019 विश्व कप फाइनल की अपनी टी-शर्ट नीलाम की है. उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई है. इंग्लैंड ने पिछले साल 14 जुलाई को लॉर्डस में खेले गए विश्च कप फाइनल के रोमांचक मैच में बाउंड्री नियम के तहत न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता था. बटलर उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे.



बटलर ने पिछले सप्ताह ही यह टी शर्ट नीलामी के लिए रखी थी. मंगलवार को जब इसकी नीलामी बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं, जिसमें विजेता को 65,100 पाउंड का भुगतान करना होगा.


आईपीएल के हक में हैं बटलर


जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा हैं. जोस बटलर चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो. हालांकि बटलर ने साफ किया है कि जिस तरह से पूरी दुनिया में हालात बने हुए उसे देखते हुए आईपीएल का आयोजन होने पर भी विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना बेहद कम है.


IPL 2020: स्टार खिलाड़ी ने बताया, इस वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे विदेशी खिलाड़ी