बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के लिमिटिड ओवर्स कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने स्टार ऑलराउंडर की शान में कसीदे पढ़ें हैं. जोस बटलर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 'एक पीढ़ी का खिलाड़ी' के रूप में सम्मानित किया. 31 वर्षीय स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच रन पर आउट होने के बाद अपने 105 मैचों के एकदिवसीय करियर का अंत किया और अंतिम बार 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान छोड़ने के बाद उन्हें एक शानदार सम्मान दिया गया.


जोस बटलर ने कहा, "हम उन्हें वनडे क्रिकेट में हमेशा मिस करेंगे. दुख की बात है कि बेन अब खेल के इस रूप में उपलब्ध नहीं है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट से उनका जाना और टेस्ट क्रिकेट में उनका खेलते रहना इंग्लैंड की जीत होगी."


बेन की तरह खेलने वाले खिलाड़ी पीढ़ी में एक होते हैं, इसलिए हमारे लिए उनके बिना एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना एक चुनौती है. बटलर ने स्टोक्स के एकदिवसीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने 105 मैचों में 2,924 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे और साथ ही 74 विकेट भी लिए.


स्टोक्स को दिया धन्यवाद


स्टोक्स को लॉर्डस में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उनके प्लेयर-ऑफ-द-मैच प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा, जहां वो नाबाद 84 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में ले गए थे.


जोस बटलर ने अपनी और इंग्लैंड के सभी प्रशंसकों की ओर से कहा कि खेल के इस प्रारूप में बेन स्टोक्स ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए हम आपको धन्यवाद कहना चाहते हैं.


Latest ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में लगा विराट कोहली को झटका, बुमराह ने भी पहला स्थान गंवाया