India Vs England: भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से पिछड़ चुकी है. इंग्लैंड की टीम का कप्तान बनने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी पहली सीरीज ही गंवा दी है. जोस बटलर टी20 सीरीज की हार से बेहद निराश हैं. जोस बटलर का कहना है कि उनकी टीम का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.
दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई. बटलर ने कहा, ''हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए. इसलिए हमारे हिस्से हार आई. हमारी बॉलिंग अच्छी रही. अगर आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देते हो तो फिर मैच में वापसी करना आपके लिए आसान नहीं रहता है.''
बटलर ने अपने गेंदबाजों को जमकर सराहा. इंग्लैंड टीम के कप्तान ने कहा, ''सिर्फ विकेट की बात नहीं है. ग्लेसन का डेब्यू बेहतरीन रहा. उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. जोर्डन ने भी प्रेशर में सही बॉलिंग की. हमारे पास अब ज्यादा वक्त नहीं है. अगला मैच एक दिन बाद ही है.''
जडेजा ने खेली शानदार पारी
बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. इंडिया ने 89 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जडेजा ने 46 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि बेहद निराश किया. इंग्लैंड ने 60 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 35 और डेविड ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम ने हालांकि 49 रन से मैच गंवा दिया. भारत ने सीरीज में अब 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
IND vs ENG: दूसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने