(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs RR: राजस्थान के लिए तूफानी अर्धशतक जड़ बटलर ने तोड़ा रिकॉर्ड, क्रिस गेल से जुड़े खास क्लब में बनाई जगह
IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में जॉस बटलर पॉवर प्ले में सबसे ज़्यादा बार 50 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.
Most Time 50 Plus Runs In Powerplay In IPL: आईपीएल 2023 का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग पर आए स्टार बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. बटलर ने आक्राम बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवर प्ले में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 20 गेंदों में ही फिफ्टी लगा दी. इस पचासे के साथ बटलर एक खास रिकॉर्ड बनाकर दिग्गज क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए.
इस खास लिस्ट में शामलि हुए जॉस बटलर
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब बटलर ने पॉवर प्ले में 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. वो तीन बार इस कारनामें को अंजाम दे चुके हैं और इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिसे गेल की बराबरी कर ली है. आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल भी तीन बार पॉवर प्ले में 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में बटलर ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए 22 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली.
वहीं सबसे ज़्यादा बार पॉवर प्ले में 50 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नामचीन बल्लेबाज़ और इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास मे पॉवर प्ले में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 6 बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
आईपीएल में पॉवर प्ले में सबसे ज़्यादा 50 स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़
डेविड वॉर्नर- 6 बार.
क्रिस गेल- 3 बार.
जॉस बटलर- 3 बार.
मैच में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजहलक फारुकी.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें...