जोस बटलर को सैम कर्रन में दिखी एमएस धोनी की झलक, कह दी ये बड़ी बात
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, "सैम कर्रन ने बेजोड़ पारी खेली. भले ही उसे मैच न जिता पाने से निराशा हो, लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. जिस तरह से धोनी ऐसी स्थिति में मैच को आखिर क्षणों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं, उसी तरह की झलक सैम कर्रन ने दिखायी. धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को आईपीएल में उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है."
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर को तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन में पूर्व भारतीय कप्तान और एक समय के दुनिया के बेस्ट फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखी. उन्होंने कहा कि जिस तरह धोनी मैच को एंड तक ले जाना पसंद करते थे, ठीकत उसी तरह सैम कर्रन ने भी किया.
गौरतलब है कि वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत से मिले 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने एक समय 168 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए थे. लेकिन यहां से सैम कर्रन ने मोर्चा संभाला और 95 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच अंतिम गेंद तक ले गए. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और इंग्लैंड को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा.
सैम में धोनी की झलक दिखी- बटलर
मैच के बाद बटलर ने कहा, "सैम कर्रन ने बेजोड़ पारी खेली. भले ही उसे मैच न जिता पाने से निराशा हो, लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. जिस तरह से धोनी ऐसी स्थिति में मैच को आखिर क्षणों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं, उसी तरह की झलक सैम कर्रन ने दिखायी. धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को आईपीएल में उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है."
हमें सैम कर्रन पर गर्व है- बटलर
बटलर ने आगे कहा कि हम सबको भी सैम की इस पारी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम यह सोचने की कोशिश करेंगे किस तरह से ऐसी परिस्थिति में अकेले दम पर आगे बढ़ा जा सकता है.
सैम ने 9 चौको और चार छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाने के अलावा ऋषभ पंत का महत्वपूर्ण विकेट भी झटका. सैम की तारीफ करते हुए बटलर ने कहा, "सैम ने दिखाया कि वह वास्तव में मैच विजेता है. उसने ऋषभ पंत का विकेट भी लिया. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 वह बड़े विकेट हासिल करता है. सैम ने जिस तरह का खेल दिखाया, हमें उस पर वास्तव में गर्व है."
यह भी पढ़ें-
टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा है