T20 WC 2024: बटलर होंगे हाई स्कोरर, कुलदीप की घूमेगी फिरकी, सेमीफाइनल खेलेंगी ये 4 टीमें; दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप ने टी20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया कि बटलर हाई स्कोरर होंगे और कुलदीप यादव का डंका बजेगा.
T20 World Cup 2024 Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के सभी मैच अमेरिका में खेलेगी, जिसके लिए टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. विश्व कप की चर्चाओं के बीच कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भविष्यवाणी करते हुए दिख रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने भी अपना प्रिडिक्शन बताया. उन्होंने कहा कि इस बार के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हाई स्कोरर होंगे और कुलदीप की फिरकी घूमेगी.
हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 में बटलर कुछ खास फॉर्म नहीं दिखा सके. हालांकि उन्होंने एक शतक ज़रूर लगाया था. लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 4 टी20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश कप्तान ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बटलर पर इयान बिशप की भविष्यवाणी कितनी सही होती है.
इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ने गेंदबाज़ी को लेकर की गई प्रिडिक्शन में कहा कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप सबसे ज़्यादा विकेट चटकाएंगे. हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में कुलदीप अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप ने 11 मैचों में 23.38 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे.
इन चार टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट
इयान बिशप ने हाई स्कोरर और हाईएस्ट विकेट टेकर के बाद उन चार टीमों के नाम बताए जो उनके हिसाब से टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. उन्होंने अपनी चार टीमों में वेस्टइंडीज़, इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को शामिल किया था. बता दें कि इंग्लैंड 2022 का खिताब जीतने के साथ डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के टी20 विश्व कप में बाज़ी मारी थी.
01 जून से होगी शुरुआत
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 01 जून से होगी. हालांकि टाइम ज़ोन में फर्क के चलते भारत में टूर्नामेंट की शुरुआत 02 जून से होगी. पहला मुकाबला कनाडा और मेज़बान अमेरिका के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया पहला मैच 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024 Final: आईपीएल में इस गेंदबाज ने खूब बरपाया कहर, टीम इंडिया से जल्द आ सकता है बुलावा