ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. पहले मैच में पारी और 65 रन से हार झेलने के बाद दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बटलर का दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है.


बटलर को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान जो रूट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अगर बटलर नहीं खेल पाते हैं, जैसा कि उम्मीद की जा रही है तो फिर उनकी जगह ओली पोप विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

पोप ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. उनके अलावा रोरी बर्न्‍स भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विकेटकीपिंग कर चुके हैं, लेकिन 2014 के बाद से उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की है. पोप अगर विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालते हैं तो फिर वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. बटलर की जगह सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिल सकता है. रूट ने साथ ही क्रिस वोक्स के भी खेलने के संकेत दिए हैं.

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, कैसे बुमराह को टेस्ट के लिए किया था सेलेक्ट


इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भी दो झटके लग चुके हैं. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज बोल्ट पहले ही चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर ग्रैंडहोम भी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.