Jos Buttler On Eoin Morgan: जोस बटलर (Jos Buttler) को इंग्लैंड टीम वनडे (ODI) और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. भारत (India) के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में जोस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड टीम के कप्तान होंगे. इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) वनडे और टी20 में इंग्लैंड टीम (England Team) की कप्तानी करते थे, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को यह जिम्मेदारी मिली. अब कप्तान बनने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ा बयान दिया है.


'इंग्लैंड टीम का कप्तान होना मेरे लिए सम्मान की बात'


जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, इंग्लैंड टीम का कप्तान होना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) से प्रेरणा लेकर अपनी कप्तानी को बेहतर करने का प्रयास करेंगे. इस वक्त इंग्लैंड टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद रोमांचक अनुभव है. साथ ही जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि मेरे क्रिकेट करियर के दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, अब मैं अगले सफर के लिए बेहद उत्साहित हूं.


'इयोन मॉर्गन के रिटायरमेंट के फैसले से काफी निराश हूं'


गौरतलब है कि इस सीजन आईपीएल में जोस बटलर (Jos Buttler) राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए. जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि यह काफी दुखद है कि इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कहने का फैसला लिया. इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के रिटायरमेंट के फैसले से काफी निराश हूं, लेकिन कप्तानी की चुनौती के बाद बेहद उत्साहित हूं.


ये भी पढ़ें-


England ODI Captain: जोस बटलर बने इंग्लैंड के नए कप्तान, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकार्ड


IND vs ENG, 5th Test: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर बनाए 338 रन, पंत का शतक