(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: ओमान को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बोले- अब बहुत हुआ...
ENG vs OMAN: ओमान को हराने के बाद जोस बटलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद खूब आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन गेम में ऐसा होता है, आलोचकों का यह काम है.
Jos Buttler On ENG vs OMAN: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ओमान को हराकर अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को जिंदा रखा है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने ओमान को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम महज 47 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह इंग्लैंड ने अपनी नेट रन रेट को बेहतर कर लिया है. बहरहाल, इस आसान जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब आगे इंग्लैंड की रणनीति क्या होगी?
'मैं समझ सकता हूं कि यह ब्रॉडकास्टर्स का काम है...'
ओमान को हराने के बाद जोस बटलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद खूब आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन गेम में ऐसा होता है, आलोचकों का यह काम है. उन्होंने कहा कि उस हार के बाद वह तरह-तरह की बातें सुन रहे थे, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि यह ब्रॉडकास्टर्स का काम है. वह आगे कहते हैं कि हमारी टीम को मैच जीतने होंगे, इसके अलावा नेट रन रेट को बेहतर रखना होगा, आज हम इसमें कामयाब रहे. हालांकि, इस दौरान हमारे आलोचक लगातार कमेंट्स करते रहे.
'हम उसी चीज को कंट्रोल कर सकते हैं, जो हमारे वश में है...'
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आगे कहते हैं कि हम जानते हैं ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है, हमारे लिए अगला मैच बेहद अहम होने वाला है. हम उसी चीज को कंट्रोल कर सकते हैं, जो हमारे वश में है, बहरहाल हमारा पूरा फोकस अगले मैच पर है. दरअसल, जोस बटलर का इशारा नासिर हुसैन की तरफ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद नासिर हुसैन ने इंग्लैंड और जोस बटलर की खूब आलोचना की थी. लेकिन अब ओमान के खिलाफ जीत के बाद जोस बटलर ने नासिर हुसैन को आड़े हाथों लिया है.
ये भी पढ़ें-
ENG vs OMAN: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप के 17 सालों के इतिहास...