इंग्लैंड की पॉपुलर द हंड्रेड लीग को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के वनडे और टी20 के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोटिल होने की वजह से द हंड्रेड (The Hundred) से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर पिछले गुरुवार 18 अगस्त को सदर्न ब्रेव के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल के कप्तान बटलर द हंड्रेड में आगे किसी मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.


जोस बटलर की चोट हालांकि गंभीर नहीं बताई जा रही है. जोस बटलर जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं. स्काई स्पोर्ट्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉरी इवांस अब बर्मिघम फीनिक्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से टीम की कप्तानी करेंगे.


बटलर अब इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के लिए फिट होने के लिए ध्यान केंद्रिंत करेंगे, जो अगले महीने से शुरू हो रहा है. इंग्लैंड 17 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा और सितंबर और अक्टूबर में सात टी20 मैच खेलेगा.


बुरे दौर से गुजर रहे हैं जोस बटलर


इस बीच, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल भी 'द हंड्रेड' के आगे के मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. रसेल कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौट आए हैं. इन दोनों बड़े खिलाड़ियों के द हंड्रेड लीग की लोकप्रियता को बड़ा झटका लग सकता है. इंग्लैंड ने पिछले साल से द हंड्रेड लीग को शुरू किया है. हालांकि अभी तक यह लीग ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई है.


जोस बटलर की बात करें तो वह इंग्लैंड का कप्तान बनने के बाद से ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जोस बटलर को इयोन मोर्गन के स्थान पर टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन भारत के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं इस दौरान जोस बटलर ने बल्ले से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है.


हालांकि जोस बटलर इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन लिमिटिड ओवर्स खिलाड़ियों में से एक हैं. बटलर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.


Rahul Dravid Corona: राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, लक्ष्मण निभा सकते हैं मुख्य कोच की भूमिका