ENG Vs AUS: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी आखिरी T20 से बाहर हुआ
ENG Vs AUS: निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार खिलाड़ी ने तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है.
ENG Vs AUS: मेजबान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मंगलवार को एजेस बाउल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं. बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए पहले दोनों ट्वेंटी-ट्वेंटी में शानदार प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को एक बयान जारी कर बटलर के तीसरे मुकाबले से बाहर होने की जानकारी दी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि बटलर अपने परिवार से जुड़ने के लिए रविवार शाम को खत्म हुए दूसरे टी-20 मैच के बाद बायो बबल से बाहर चले गए हैं.
बटलर ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इसी जीत के दम पर मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
ईसीबी ने बयान में कहा, "बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं." टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी.
बता दें कि बटलर टेस्ट मैचों में भी अब बेयरस्टो के स्थान टीम के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं. बॉयो बबल की वजह से बटलर पिछले दो महीनों से अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं. परिवार से मिलने के बाद टीम में वापसी के लिए बटलर को कुछ वक्त के लिए क्वारंटीन रहना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही बटलर टीम के साथ जुड़ पाएंगे.
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा ने दुबई में शुरू किया अभ्यास, पिछले साल रहा था शानदार प्रदर्शन