Jos Buttler and Cameron Green: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. एडिलेड में हुए इस वनडे में जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो विकेट के पीछे खड़े इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) उन्हें IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी की याद दिला रहे थे. बटलर ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि कैमरून ग्रीन बड़े शॉट खेलने के प्रयास में जल्द अपना विकेट दे दें.


दरअसल, 23 वर्षीय कैमरून ग्रीन का इस बार IPL नीलामी में रजिस्ट्रेशन करना लगभग तय है. उन्हें अच्छी कीमत मिलने के भी आसार जताए जा रहे हैं. उन्होंने सितंबर में हुए भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों में 214.55 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 118 रन जड़े थे. ऐसे में कैमरून जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान क्रीज पर खड़े थे तो बटलर उन्हें IPL नीलामी की याद दिलाते हुए बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाते नजर आए.


ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए 58 गेंद पर 38 रन की दरकार थी, तब बटलर के यह कमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हुए. जब लियाम डॉसन के ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रीन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की तब बटलर यह कहते नजर आए कि 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कोई शॉट खेल रहा है डॉस' इसके बाद जब ग्रीन ने अगली गेंद पर डिफेंस किया तो बटलर ने कहा, 'बड़ा ऑक्शन आ रहा है डॉस'






इंग्लैंड को मिली हार
इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से एक आसान शिकस्त दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोते हुए 47वें ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां ऑस्ट्रेलिया के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़े.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ: साल 2016 तक न्यूजीलैंड से एक भी टी20 नहीं जीत पाई थी टीम इंडिया, नवंबर 2017 में मिली थी पहली विजय