Watch: जोस बटलर के 104 मीटर लंबे छक्के से हो गया लाखों का नुकसान, उसके बाद फिर...
ENG vs USA: अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर तीसरा ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर सिर के ऊपर से करारा शॉट जड़ दिया. इसके बाद गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर गिरी.
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने अमेरिका को हरा दिया है. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया. वहीं, इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 18.5 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 38 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा फिल साल्ट 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
सोशल मीडिया पर जोस बटलर का छक्का हुआ वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का छक्का तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर तीसरा ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर सिर के ऊपर से करारा शॉट जड़ दिया. इसके बाद गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर गिरी. जोस बटलर के शॉट ने छत के ऊपर लगे सोलर पैनल का ग्लास क्षतिग्रस्त कर दिया. जोस बटलर के छक्के की दूरी तकरीबन 104 मीटर थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि इंग्लैंड ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इस तरह इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इससे पहले राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.
ये भी पढ़ें-