Jos Buttler On Jofra Archer Comeback: पिछले कुछ साल जोफ्रा आर्चर के लिए अच्छे नहीं रहे. दरअसल, इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज लगातार चोटों से जूझ रहा है. हालांकि, पिछले साल मार्च में जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर वापसी की, लेकिन फिर इंजरी का शिकार हो गए. इस कारण वह वर्ल्ड कप 2023 में भी नहीं खेल सके. बहरहाल, जोफ्रा आर्चर की वापसी पर लगातार कयास लग रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान जोस बटलर ने जोफ्रा आर्चर की वापसी पर बयान दिया है.


'जोफ्रा आर्चर को वापसी के लिए वक्त लेना चाहिए'


जोस बटलर का मानना है कि जोफ्रा आर्चर अपनी वापसी के लिए वक्त ले सकते हैं. दरअसल, पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जोफ्रा आर्चर पर जोस बटलर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैंने जोफ्रा आर्चर से कोई बात नहीं की. हालांकि, मैंने उन्हें बारबाडोस में देखा. इस खिलाड़ी को वापस ट्रेनिंग करते देखना अच्छा अहसास है. मुझे पता है कि मेडिकल टीम जोफ्रा आर्चर की फिटनेस बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है. हम चाहते हैं कि जोफ्रा आर्चर जल्द इंग्लैंड टीम की जर्सी में दिखाई दे. लेकिन मेरा मानना है कि जोफ्रा आर्चर को वापसी के लिए वक्त लेना चाहिए.


'अगर जोफ्रा आर्चर जैसा गेंदबाज आपकी टीम का हिस्सा है...'


इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान जोस बटलर ने कहा कि अगर जोफ्रा आर्चर जैसा गेंदबाज आपकी टीम का हिस्सा है तो यह बड़ा एडवांटेज है. जोफ्रा आर्चर मैच के किसी भी वक्त ओवर डाल सकते हैं. खासकर, इस गेंदबाज की स्पीड काबिलेतारीफ है. वहीं, पिछले दिनों इंग्लैंड टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा था कि जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में जोफ्रा आर्चर खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. बताते चलें कि तकरीबन 6 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं? ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकार्ड