नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले जोस बटलर ने अपने वतन लौटकर भी अपनी फॉर्म को जारी रखा है. इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 80 रनों की अहम पारी खेल मेहमान टीम पाकिस्तान को हराने में योगदान दिया.
लेकिन मैच के दौरान उनके बल्ले पर लिखा एक ऐसा संदेश मिला, जिसे पढ़कर शायद कोई भी क्रिकेटिंग फैन समर्थन नहीं करेगा.
जी हां, मैच के दौरान जोस बटलर के बल्ले के हैंडल पर गाली लिखी थी. जिसे कैमरे में कद कर लिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की. साथ ही अब इस मामले पर आईसीसी भी संज्ञान ले सकता है. आईसीसी के नियम के अनुसार, खिलाड़ी के बल्ले और शरीर पर कोई भी निजी संदेश आईसीसी की अनुमति के बिना मैच के दौरान प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है.
पाकिस्तान के साथ लीड्स में खेले गए इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने पहली पारी में 174 रन बनाए. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ एंडरसन, ब्रोड और वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बटलर की नाबाद 80 रनों की पारी की मदद से 363 रन बनाए और विशाल बढ़त भी हासिल की.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज़ 134 रनों पर ढेर हो गई.
इंग्लिश टीम ने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.