जयुपर: जोस बटलर की दमदार अर्द्धशतकीय पारी के दमपर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 43वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल है.


बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 21 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन बनाए.


चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर प्ले ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकारर रखा है.


इससे पहले, चेन्नई के लिए सुरश रैना ने 52 रनों की पारी खेली. अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अच्छा स्कोर करते हए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.


रैना ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. धौनी ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए.


राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. वहीं सीएसके के डेविड विली, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्राबो को एक-एक विकेट मिला जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ.