Josh Hazlewood On Pat Cummins: ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) कप्तानी के विकल्प बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का वक्त तय किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आने वाले दिनों मे नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummnis) की जगह कार्यवाहक कप्‍तानों को आजमा सकती है. बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इस रणनीति पर काम कर रही है.


'इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पैट कमिंस को आराम'


दरअसल, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के बाद सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पैट कमिंस की जगह जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की. इस मैच में नियमित कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया था. इस बात जोश हेजलवुड ने भी साफ किया. उन्होंने टॉस के वक्त कहा कि इस मैच में मैं कार्यवाहक कप्तान के तौर पर कप्तानी कर रहा हूं.


ऑरोन फिंच के भविष्य पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रणनीति?


फिलहाल, टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्या सोच रही है, यह साफ नहीं हो पाया है. दरअसल, पिछले दिनों ऑरोन फिंच ने कहा था कि वह बीबीएल के वक्त अपने करियर पर फैसला लेंगे, बीबीएल से पहले वह अपने करियर पर फैसला नहीं लेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हुआ. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण साल 2024 में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा.


ये भी पढ़ें-


'मेरा डेब्यू तुमसे भी खराब था', जब महेन्द्र सिंह धोनी ने निराश शुभमन गिल की हौंसला-अफजाई की


IND vs NZ 2022: माउंट माउंगानुई पहुंचने पर टीम इंडिया का 'ग्रैंड वेलकम', कल खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मैच