कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक क्रिकेट टूर्नामेंट्स रद्द किए जा रहे हैं. क्रिकेट सीरीज रद्द होने का खेलों से जुड़े हुए संघों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. कमजोर वित्तिय स्थिति होने के चलते कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती का फैसला किया है. हालांकि तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वित्तिय स्थिति कमजोर होने पर हैरानी जाहिर की है.
हेजलवुड ने माना है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उठाए गए कदमों को देखकर काफी हैरान हुए. हालांकि हेजलवुड ने माना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ऐसे मुश्किल वक्त में वेतन कटौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 27 अप्रैल से वित्तिय वर्ष के अंत तक 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का एलान किया.
हेजलवुड ने कहा, ''क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वित्तिय स्थिति हैरान करती है. महामारी का प्रभाव क्रिकेट में मार्च से पड़ना शुरू हुआ और ऐसे में पिछले सीजन की क्रिकेट का ज्यादातर हिस्सा पूरा हो चुका था. क्रिकेट बोर्ड को क्या परेशानी हुई है इसके बारे में पता नहीं है.''
80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती हुई
हेजलवुड ने आगे कहा, ''इस बात में कोई शक नहीं है कि दूसरे खेलों की तरह कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर भी पड़ेगा. पर देखना होगा कि यह कितना लंबा जाता है तभी असल नुकसान के बारे में पता चलेगा. अगर इसका सीजन अगले सीजन पर पड़चा है तो हालात काफी गंभीर होंगे.''
हेजलवुड ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स वेतन में कटौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा, ''जब हम खेल में सहयोगी है तो यहां भी हमें भूमिका निभानी होगी. देखना होगा हमारे हिस्सा क्या आता है.''
बता दें कि शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का एलान किया. इस कटौती का प्रभाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है.
दिग्गज क्रिकेटर ने माना- लारा की बजाए सचिन तेंदुलकर को आउट करना था बेहद मुश्किल