Ireland beat England: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक और उलटफेर हो चुका है. ग्रुप-1 के एक मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड (Ireland beat England) को शिकस्त दी है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रन से विजेता घोषित किया गया. इस मैच में आयरिश कप्तान एंडी बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने जहां दमदार अर्धशतक जड़ टीम की जीत की नींव रखी, वहीं जोश लिटिल (Josh Little) ने अपने शुरुआती दो ओवर में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.


इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एंडी बालबर्नी की 47 गेंद पर 62 रन की पारी की बदौलत 157 रन का  स्कोर खड़ा किया. बालबर्नी के अलावा पॉल स्टर्लिंग (14) और लोरकन टकर (34) ने आयरलैंड की दमदार शुरुआत में अहम भूमिका निभाई. एक वक्त आयरलैंड 12वें ओवर में ही 100 रन पार कर चुकी थी और उसका महज एक ही विकेट गिरा था. बाद में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी की और पूरी आयरिश टीम को 157 पर समेट दिया.


158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत में ही आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने दो बड़े झटके दिए. उन्होंने मैच की दूसरी ही गेंद पर जोस बटलर (0) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने एलेक्स हेल्स (7) का भी विकेट चटका दिया. इंग्लैंड की टीम इन झटकों से आखिरी तक नहीं उभर पाई.






जोस लिटिल ने  अपने तीन ओवर में 16 रन देते हुए दो विकेट चटकाए. उनकी धारदार गेंदबाजी ने ही आयरिश टीम के जीतने की उम्मीद जगाई.






बारिश के चलते मैच रोके जाने तक इंग्लैंड 14.3 ओवर में 105/5 का स्कोर ही बना पाई थी. यहीं पर डकवर्थ-लुईस नियम लगा और इंग्लैंड को 5 रन से यह मुकाबला गंवान पड़ा.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात


T20 WC 2022 Mismangament: ICC के रवैए से नाराज है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में उठानी पड़ रही हैं भारी परेशानी