आयरलैंड के स्टार क्रिकेटर जॉइस ने काउंटी क्रिकेट को कहा अलविदा
नई दिल्ली: इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स के कप्तान एडमंड क्रिस्टोफर जॉइस ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जॉइस आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं इसलिए उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया.
आपको बता दें कि जॉइस इंग्लैंड क्रिकेट के राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 38 साल के जॉइस साल 2006 से 2007 के बीच इंग्लैंड के लिए 17 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में मैचविनिंग शतक भी शामिल था. मौजूदा समय में जॉइस आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं.
साल 2011 में आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में जॉइस का चयन आयरलैंड की टीम में हुआ. वर्ल्डकप के के दौरान आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में जॉइस की शानदार पारी के दम पर आयरलैंड ने इंग्लैंड हराया था.
आयरलैंड टीम की ओर से जॉइस ने 51 वनडे और 16 टी-20 मैच खेला है. वनडे में जॉइस ने 40.36 की औसत से 1776 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल है जबकि टी-20 में 36.72 की औसत से 404 रन बनाए हैं.
जॉइस ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 17 वनडे इंटनेशनल मैच खेला है जिसमें 27.70 की औसत से 471 रन बनाए. इसके अलावा जॉइस इंग्लैंड के लिए 2 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.
आपको बता दें कि जॉइस का जन्म 22 सितंबर 1978 को आयरलैंड के डबलिन में हुआ में हुआ. जॉइस का सपना है कि वे आयरलैंड के लिए टेस्ट मैच खेल सके.