ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एक सितंबर से हो गई है. इस टूर्नामेंट को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले मैच में सीएजी दिल्ली की टक्कर यूटीसीए चंडीगढ़ से हो रही है. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट एबीपी न्यूज के वाह क्रिकेट पर देखा जा सकता है. एबीपी न्यूज के डिजिटल वेंचर वाह क्रिकेट के पास इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं. 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है. ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 सितंबर को खेला जाना है. 


टूर्नामेंट के संयोजक विवेक अत्रे ने कहा, ''कोरोना वायरस की वजह से लगी पांबदियों के बावजूद हम टूर्नामेंट का आगाज करवाने में कामयाब रहे हैं. पूरे देशभर से इस टूर्नामेंट के 26वें सीजन में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं और इस साल भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी मौका मिलता है.''


चार पूल में बांटी गई हैं टीमें


टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में बिहार इलेवन, पीसीए कोल्टस, प्लेयर्स इलेवन और एचपीसीए शामिल हैं. पूल बी में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ, पंजाब क्रिकेट क्लब, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और आरबीआइ मुंबई शामिल है. पूल सी में यूटीसीए चंडीगढ़, मिनर्वा क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़, रनस्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन शामिल है.


वाह क्रिकेट पर देखें लाइव मुकाबले


एबीपी न्यूज के डिजिटल वेंचर वाह क्रिकेट पर ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट देखने को मिलेगा. वाह क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर जाकर आप लाइव मैच देख सकते हैं. वाह क्रिकेट के यूट्यूब चैनल का लिंक नीचे दिया जा रहा है.