एक्सप्लोरर
Advertisement
जेपी ड्यूमिनी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ सीपीएल में खेली धमाकेदार पारी, 15 गेंदों में जड़े 50 रन
जेपी ड्यूमिनी ने सीपीएल में कल इतिहास रच दिया और 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
कैरेबियन प्रीमियर लीग धीरे धीरे लाइमलाइट में आ रहा है. कारण है खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन. इस लिस्ट में अब नया नाम जेपी ड्यूमिनी का जुड़ चुका है जिन्होंने कल नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स को तीसरा मैच जीतवा दिया. इस दौरान टीम ने नाइट राइडर्स को 63 रनों से मात दे दी.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में ही 50 रनों की पारी खेल दी. इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जहां उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. इस दौरान जॉनसन चार्ल्स ने 58 और जोनाथन कार्टर ने 51 रनों की पारी खेली.
JP Duminy with his amazing performance takes the crown for play of the day for match 23 #CPL19 #BTvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/57ZxQ85lEy
— CPL T20 (@CPL) September 27, 2019
अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए चार्ल्स और कार्टर ने 14 ओवरों में 110 रनों तक टीम का स्कोर पहुंचा दिया. इसके बाद नरेन आए और आउट हो गए जिसे देखते हुए क्राउड स्टेडियम के बाहर जाने लगा. लेकिन ड्यूमिनी के आते ही पूरे दर्शक रोमांचित हो गए. ड्यूमिनी ने 7 छक्के और 4 चौके जड़े और अपनी टीम को 200 तक पहुंचाया. ड्यूमिनी ने पहली 5 गेंदों में तीन रन बनाए लेकिन बाकी की 10 गेंदों में उन्होंने 47 रन जड़ दिए. हालांकि नाइट राइडर्स के लिए ये चेस शुरू से ही मुश्किल लग रही थी और पूरी टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 129 रन ही बना पाई.What an inning from JP Duminy?!?! #BTvTKR #CPL19 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/wxBUNx0Kvj
— CPL T20 (@CPL) September 26, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion