कैरेबियन प्रीमियर लीग धीरे धीरे लाइमलाइट में आ रहा है. कारण है खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन. इस लिस्ट में अब नया नाम जेपी ड्यूमिनी का जुड़ चुका है जिन्होंने कल नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स को तीसरा मैच जीतवा दिया. इस दौरान टीम ने नाइट राइडर्स को 63 रनों से मात दे दी.


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में ही 50 रनों की पारी खेल दी. इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जहां उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. इस दौरान जॉनसन चार्ल्स ने 58 और जोनाथन कार्टर ने 51 रनों की पारी खेली.






अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए चार्ल्स और कार्टर ने 14 ओवरों में 110 रनों तक टीम का स्कोर पहुंचा दिया. इसके बाद नरेन आए और आउट हो गए जिसे देखते हुए क्राउड स्टेडियम के बाहर जाने लगा. लेकिन ड्यूमिनी के आते ही पूरे दर्शक रोमांचित हो गए. ड्यूमिनी ने 7 छक्के और 4 चौके जड़े और अपनी टीम को 200 तक पहुंचाया. ड्यूमिनी ने पहली 5 गेंदों में तीन रन बनाए लेकिन बाकी की 10 गेंदों में उन्होंने 47 रन जड़ दिए.

हालांकि नाइट राइडर्स के लिए ये चेस शुरू से ही मुश्किल लग रही थी और पूरी टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 129 रन ही बना पाई.