नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर जेपी ड्यूमिनी ने एक ओवर में 37 बनाने का कारनामा किया है. ड्यूमिनी ने यह रिकॉर्ड एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बनाया. मोमेनटम वनडे कप में ड्यूमिनी ने केप कोबरा की ओर से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ पारी की ओवर 36वें में लेग स्पिनर एडी लेई की पहली चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाए. एडी लेई की पांचवी गेंद नो बॉल थी जिस पर ड्यूमिनी सिर्फ दो रन ही ले पाए. अगली गेंद पर ड्यूमिनी ने फिर चौका जड़ दिया और ओवर के आखिरी गेंद पर ड्यूमिनी ने शानदार छक्का जड़ कर एक ओवर में 37 रन बनाने का कारनामा किया.


आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले ड्यूमिनी ने महज 37 गेंदों में 70 रन बनाए. इससे पहले नाइट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन बनाए थे. जिसके जबाव में ड्यूमिनी की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ दिए थे.


इसके साथ ही एडी लेई एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. एडी लेई से पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के अलाउद्दीन बाबू के नाम है जिन्होंने साल 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक ओवर में 39 रन खर्च किए थे.


वहीं एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम है जिन्होंने बीपीएल में ही एक ओवर में 39 रन बनाए थे. एक ओवर में सबसे अधिक रन के मामले में भारत के युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा किया है.


इन दोनों बल्लेबाजों ने एक ओवर में लगातार 6 लगाने का कारनामा भी किया है.