ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज हाशिम अलमा के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमनी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.


डुमनी को दाएं कंधे में चोट लगी है जिसकी वजह से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से दूर हो गए. ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के साथ ही डुमनी एमजांसी सुपर लीग से क्रिकेट से भी बाहर हो गए हैं. इस टी-20 लीग में जेपी डुमिनी केपटाउन ब्लिट्ज की टीम में शामिल थे.


साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने एक टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका को जेपी डुमनी का विकल्प तलाशना होगा.


इससे पहले हाशिम अलमा भी उंगली में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया था. अलमा को कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उंगली में चोट लगी थी. अमला की जगह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में डीन एल्गर को शामिल किया था लेकिन दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें आगे मौका नहीं दिया गया.


ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम इस दौरे पर रेजा हेंडरिक्स और एडन मार्करम को टीम में शामिल किया जा सकता है. रेजा हेंडरिक्स और एडन मार्करम जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था.


वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटन डिकॉक लगातार टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.