Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: विराट कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदलुकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. उनकी इस उपलब्धि के बाद से ही क्रिकेट जगत में यह चर्चा जारी है कि सचिन और विराट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है? क्रिकेट के जानकार इस मामले में अपनी अलग-अलग राय रखते रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने इस डिबेट में एक नया नाम जोड़ दिया है. जुनैद खान ने सचिन और विराट दोनों को खारिज करते हुए रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है.
नादिर अली पोडकास्ट में पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज से जब पूछा गया सचिन और विराट में से कौन बेहतर है तो जवाब मिला, 'मैं यहां रोहित शर्मा का नाम लेना चाहूंगा. उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं. रोहित को हिटमैन कहा जाता है क्योंकि उन्होंने वनडे में 264 रन भी जड़े हैं. यह एक बार की बात नहीं है. उन्होंने वनडे में कई दोहरे शतक जमाए हैं. ऐसा करिश्मा अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं. जब एक बल्लेबाज बार-बार इस तरह की पारियां खेलता है, इसका मतलब उसमें कुछ अलग क्वालिटी तो है. सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही लगाए हैं.'
विराट और सचिन के बारे में बात करते हुए जुनैद कहते हैं, 'विराट एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन सचिन ने एक अलग दौर में बल्लेबाजी की. अगर सचिन आज के समय में खेल रहे होते तो शायद वे 100 से ज्यादा शतक (वनडे) बना चुके होते.'
वनडे में 10 हजार रन बना चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा वनडे के लाजवाब खिलाड़ी हैं. वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10,709 रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 49.12 और स्ट्राइक रेट 91.97 है. इस दौरान हिटमैन ने 31 शतक और 55 अर्धशतक जमाए हैं. वह इस फॉर्मेट में 323 छक्के भी जमा चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित शर्मा 3853 रन जमा चुके हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 139 रहा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित जरूर कुछ खास नहीं कर पाए. क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में रोहित के नाम 3677 रन दर्ज है.
यह भी पढ़ें...