नई दिल्ली: पहले वार्मअप मुकाबले में न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का विजयी आगाज़ कर दिया है. अब हर भारतीय फैन को इंतज़ार है 4 जून को खेले जाने वाली क्रिकेट जगत के सबसे बड़े भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की. लेकिन इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कप्तान विराट कोहली को खुले शब्दों में एक बार फिर आउट करने की चुनौती दे डाली है.



पाकिस्तानी तेज़ जुनैद खान ने दावा किया है कि उनके आगे विराट की एक नहीं चलने वाली. एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने कहा, "मैंने विराट को 4 मैच में तीन बार आउट किया है, विराट अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन मेरे आगे वो फेल हुए हैं."



दरअसल जुनैद खान की इस बयानबाजी के पीछे की असल वजह से विराट के खिलाफ जुनैद के आंकड़े. जुनैद ने विराट को 5 वनडे मैच में 3 बार आउट किया है. जुनैद के खिलाफ विराट ने 22 गेंद खेली हैं जिसमें वो महज़ 2 रन ही बना पाए हैं. 



इतनी ही नहीं भारत के खिलाफ भी उनकी गेंदबाज़ी खासी चली है. जुनैद ने भारत के खिलाफ खेले कुल 5 मुकाबलों में 20 के औसत से 8 विकेट चटकाए हैं. 



जुनैद के अलावा पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया को हराने का एलान कर दिया है. हालांकि पाकिस्तानी टीम के ये धुरंधर टीम इंडिया और विराट के प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर ऐसा बोल रहे हैं. 



साल 2015 में वर्ल्ड कप में एडिलेड में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विराट ने 107 रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत नसीब हुई. सिर्फ ये एक पारी नहीं विराट के करियर की सबसे बड़ी 183 रन भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाए थे. 



पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने वनडे में 41 की औसत से 373 रन बनाए हैं और टी20 में तो ये औसत 84 का है. 



विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं और ये खबर पाकिस्तान के लिए तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं है.