नई दिल्ली: छह में से पांच मुकाबले गंवाकर आईपीएल सीज़न 11 में सबसे निचले क्रम पर मौजूद दिल्ली की टीम मुश्किल में है. आईपीएल के शुरूआती दौर मे इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने भी कप्तानी का भार अपने कंधो से छोड़ दिया है.


आईपीएल के बीचो बीच गंभीर का ये फैसला दिल्ली के लिए बहुत बड़ा है. कप्तानी से गंभीर की विदाई के बाद टीम मैनेजमेंट ने 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.


लेकिन इसी बीच दिल्ली के लिए एकमात्र अच्छी खबर आई है वो ये है कि टीम ने 28 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ जूनियर डाला को टीम के साथ जोड़ लिया है. खबरों के मुताबिक जूनियर डाला को टीम के ओवरसीज़ चोटिल खिलाड़ियों की भरपाई के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि डाला को किस खिलाड़ी की गैर-हाजिरी में टीम के साथ जोड़ा गया है.


हालांकि अभी इस बारे में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन नॉर्थन क्रिकेट यूनियन के प्रेज़िडेंट और टाइटन्स और इस्टर्न क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जॉन राइट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके डाला को बधाई दी.


जूनियर डाला अगर दिल्ली के साथ जुड़ते हैं तो ये आईपीएल में उनका डेब्यू सीज़न होगा.


28 साल के इस स्टार पेसर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्हें 52 मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं. 


जूनियर डाला ने इसी साल भारत के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया है. जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया. डाला ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में रोहित शर्मा को 3 बार. जबकि विराट-धोनी और रैना को एक-एक बार आउट किया था.