आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया में अगर किसी एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा कमी खल रही है तो वो एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी की वापसी का इंतजार सभी लोगों को है. इंडियन प्रीमियर लगी में इस साल भी महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे. ऐसे में धोनी अब अपने आईपीएल टीम के घर पहुंच चुके हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं चेन्नई की. धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं और वहां उनका स्वागत भी जोरदार तरीके से हुआ.


चेन्नई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने अपने पोस्ट में एक 59 सेकेंड का वीडियो डाला है. इस वीडियो में धोनी तैयारियों का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के पीछे की आवाज में लगातार सीटियां बज रही हैं.

बता दें कि इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव ने धोनी को लेकर कहा था कि, धोनी को अगर वापसी करनी है तो उन्हें काफी मैच खेलने होंगे. आईपीएल में सिर्फ इकलौते धोनी नहीं हैं जो मैच खेलेंगे. मैं उन खिलाड़ियों पर गौर करूंगा जो अगले 10 साल तक टीम के लिए खेल सकते हैं. धोनी पहले ही देश के लिए काफी कुछ कर चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 13 की तैयारी 2 मार्च से शुरू करेगी. ये तैयार धोनी के नेतृत्व में होगी. 29 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन के आईपीएल में पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाएगा.