Lucknow Super Giants: इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिलेगी लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच की जिम्मेदारी? एंडी फ्लावर की होगी छुट्टी!
Lucknow Super Giants Coach: लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच एंडी फ्लावर हैं. जबकि गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में हैं, लेकिन इसमें जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
![Lucknow Super Giants: इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिलेगी लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच की जिम्मेदारी? एंडी फ्लावर की होगी छुट्टी! Justin Langer Likely To Become New Head Coach Of Lucknow Super Giants IPL Latest Sports News Lucknow Super Giants: इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिलेगी लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच की जिम्मेदारी? एंडी फ्लावर की होगी छुट्टी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/9714d91d39144eb57bfe74c65a6071c81689004882075428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Justin Langer: आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम फाइनल तक नहीं पाई थी, लेकिन यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के नए कोच हो सकते हैं. फिलहाल, इस टीम के कोच एंडी फ्लावर हैं. जबकि गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में हैं.
जस्टिन लैंगर का करियर कैसा रहा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के नए कोच होंगे. जस्टिन लैंगर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेले. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 8 वनडे मैचों में कंगारूओं का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के कोच की भूमिका निभा चुके हैं. इन 108 टेस्ट मैचों में जस्टिन लैंगर ने 7696 रन बनाए. टेस्ट मैचों में जस्टिन लैंगर ने 23 शतक जड़े. इसके अलावा जस्टिन लैंगर ने 30 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया जस्टिन लैंगर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं.
ऐसा रहा आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन
बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर रही. आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 15 मुकाबले खेले. इन 15 मुकाबलों में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 जीत मिली. जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के वजह से पूरा सीजन नहीं खेल पाए. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)