Justin Langer On Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को नए हेड कोच की तलाश है. टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. बहरहाल, भारतीय टीम के नए हेड कोच के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया के हेड कोच पद का ऑफर ठुकरा दिया है. साथ ही जस्टिन लैंगर ने बताया कि उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच पद का ऑफर क्यों ठुकराया?


'अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो...'


जस्टिन लैंगर के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा आप जानते हैं, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो इसे एक हजार से गुणा भारतीय टीम की कोचिंग में है. वहीं, अब इस पर जस्टिन लैंगर ने कहा कि मुझे लगता है केएल राहुल ने अच्छी सलाह दी है. बताते चलें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के हेड कोच पद का ऑफर ठुकराया था. रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मैं टीम इंडिया के सीनियर कोच की नौकरी करना चाहूंगा लेकिन मुझे मेरे जीवन में थोड़ा समय भी चाहिए. लिहाजा, इस वक्त तैयार नहीं हूं.


'अगर आप भारतीय कोच बन गए तो फिर...'


रिकी पोंटिंग आगे कहते हैं कि अगर आप भारतीय कोच बन गए तो फिर आईपीएल में कोचिंग नहीं कर सकेंगे और मुझे इससे बाहर होना पड़ेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय कोच होने का मतलब है कि 10 से 11 महीने काम करना होगा. मैं इस काम को पसंद करता और मेरे बेटे को जब मैंने ये बात बताई तो उसने फ़ौरन कहा कि पापा आपको इसे लेना चाहिए. लेकिन ये मेरी लाइफ स्टाइल में फिट नहीं बैठता है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'आप कब लेंगे रिटायरमेंट...', दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद आलोचकों के निशाने पर महेन्द्र सिंह धोनी