ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि सैंड पेपर बैन विवाद के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ को लेकर उन्हें नहीं पता कि वो दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना चाहेंगे या नहीं. स्मिथ पर जब 12 महीनों के लिए बैन लगाया गया था उस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. लेकिन सैंड पेपर विवाद के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई थी.


इसके बाद एशेज सीरीज आई जहां स्मिथ ने अपने करियर का सबसे दमदार प्रदर्शन किया. इसके बाद ये बातें भी होने लगी कि टिम पेन से कप्तानी लेकर स्मिथ को दोबारा सौंप देनी चाहिए. लेकिन स्मिथ के एशेज में दमदार प्रदर्शन को देख लैंगर भी चौंक गए.

टीम के कोच ने कहा है कि मैंने पिछले 18 महीनों के दौरान स्मिथ के साथ अच्छा रिश्ता बनाया है. और मैं उनसे ईमानदार होकर बात करूंगा. आप देख सकते हैं कि एशेज में इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वो थके हैं. अब ये देखना होगा कि बल्लेबाजी के साथ क्या वो कप्तानी की जिम्मेदारी ले पाएंगे.